गोपियों द्वारा उद्धवजी को प्रेमयोग का महत्व बताना
ये तो प्रेम की बात है ऊधो 
बन्दगी तेरे बस की नहीं है। 
यहाँ सर दे के होते हैं  सौदे, 
आशिकी इतनी सस्ती नहीं है॥
ये तो प्रेम की बात की बात है ऊधो
बन्दगी तेरे बस की नहीं है॥ ये तो प्रेम की बात है ऊधो 
प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा 
उनकी पूजा में सुन ले ए ऊधो। 
यहाँ दम दम में होती है पूजा 
सर झुकाने की फुर्सत नहीं है॥ ये तो प्रेम की बात------
जो असल में है मस्ती में है डूबे
उन्हे क्या परवाह जिन्दगी की। 
जो उतरती है  चढ़ती है मस्ती 
वो हकीकत में मस्ती नहीं है॥ ये तो प्रेम की बात -----
जिसकी नजरों में हैं श्याम प्यारे 
वो तो रहते हैं  जग से न्यारे । 
जिसकी नजरों में मोहन समाये 
वो नजर फिर तरसती नहीं है॥ ये तो प्रेम की बात------
ये तो प्रेम की बात है ऊधो 
Comments
Post a Comment